Thursday 2 April 2015

अपना घर और परिवेश स्वच्छ रखें

अगर भारत को खुशहाल देखना है तो शुरुआत अपने घर से करनी होगी। जरा सोचिए क्या आप अपने घर और उससे जुड़े परिवेश का स्वच्छ रखते हैं। अपने इर्द-गिर्द झांकिये और खुद का मूल्यांकन करिए कि क्या आप सुबह उठकर अपने घर के सभी कमरों और दरवाजे की सफाई करते हैं। इस सफाई से निकलने वाले कचरे को क्या आप उपयुक्त स्थान पर फेंकते हैं या नहीं। अगर आप अपने घर और उसके आसपास के परिवेश को स्वच्छ रखेंगे तो आपके जीवन में सकारात्मक उर्जा आएगी। इस उर्जा से आपके घर और परिवार का प्रत्येक सदस्य अप्रत्यक्ष रुप से लाभान्वित हो सकेगा। अगर आप में यह गुण है कि प्रतिदिन सुबह उठकर अपने घर और उसके आसपास के परिवेश को साफ सुथरा रखने के लिए सफाई पर विशेष ध्यान रखते हैं तो इस आदत को अपने घर के सभी सदस्यों में ढालने की कोशिश करें। अगर आप इस मकसद में कामयाब हो गए तो समझिए कि आपका एक कदम मंजिल की ओर बढ़ गया। यह ऐसा कार्य है जिसमें किसी प्रकार के धन की आवश्यकता नहीं है। बस मन से तैयार होने की जरुरत है फिर उसे कार्य रुप में परिणित करने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति की आवश्यकता है। अगर आप खुद और अपने परिवार के सदस्यों में यह आदत डालने में कामयाब हो गए तो फिर अपने पड़ोसी और रिश्तेदारों में भी अभियान चलाकर इस आदत को डालिए। आप देखिएगा कि थोड़े ही दिनों में आप का मुहल्ला स्वच्छता की दृष्टि से सर्वोपरि हो जाएगा। अगर मुहल्ले अनवरत साफ सुथरा रखने में कामयाब हो गए तो समझों असमय होने वाली 70 प्रतिशत बीमारियों से आप खुद छुटकारा पा जाएंगे। आज बस इतना ही, शेष बातें अगले अंक में होंगी।

No comments:

Post a Comment