Sunday 10 April 2016

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पकड़ने के लिए बेहोश किए गए बाघ की मौत

 बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पकड़ने के लिए रविवार को बेहोश किए गए बाघ ब्लू आई की मौत हो गई। उसे धमोखर इलाके से दूसरी जगह ले जाने के लिए ट्रैंक्यूलाइज किया जा रहा था। ब्लू आई ने शनिवार को रिजर्व के ज्वाइंट डायरेक्टर कैलाश बांगर पर हमला भी कर दिया था। सीसीएफ वन वृत्त शहडोल सुनील अग्रवाल ने बताया कि शारीरिक रूप से कमजोर हो चुके इस बाघ को जब डॉट दिया जा रहा था तो उसी समय इसकी मौत हो गई। दवा का ओवरडोज हो जाने के कारण वह होश में आया ही नहीं और बेहोशी में ही उसकी मौत हो गई। बाद में मरदरी ले जाकर बाघ के शव का पीएम किया गया और वहीं दाह संस्कार कर दिया गया।

No comments:

Post a Comment