Wednesday 29 November 2017

6 उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए 2066.73 करोड़ रुपए की परियोजनाएं

नई दिल्ली। अनुसंधान तथा सम्बद्ध अवसंरचना के लिए अतिरिक्त धनराशि प्रदान करने के लिए उच्च शिक्षा निधियन एजेंसी ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।  एचईएफए बोर्ड ने अपनी दूसरी बैठक आयोजित की और 6 संस्थानों आईआईटी, बम्बई, मद्रास, खडगपुर, कानपुर तथा एनआईटी सूरतकल के लिए 2066.73 करोड़ रुपए की परियोजनाएं स्वीकृत कीं। इन निधियों का प्रयोग इन संस्थानों के अनुसंधान अवसंरचना में सुधार के लिए किया जाएगा ताकि ये विश्व स्तर पर अपनी स्थिति में और सुधार ला सकें। ये संस्थान इन निधियों का उपयोग परियोजना की प्रगति के अनुसार कर सकते हैं और उन्हें पूरा कर सकते हैं। एचईएफए के अधीन ये निधियां इन संस्थानों को दी जा रही अनुदान के अतिरिक्त होंगी। ये निधियां सरकार द्वारा इन संस्थानों को दिये जाने वाले अनुदान के अतिरिक्त हैं। योजना के अनुसार एचईएफए 20000 करोड़ रुपए बाजार उधारी से जुटायेगा और उसे सरकारी संस्थानों को ब्याज मुक्त ऋणों के रूप में जारी कर देगा।

No comments:

Post a Comment