Wednesday 29 November 2017

मलेरिया उन्मूलन की दिशा में आगे बढ़ा भारत

नई दिल्ली। भारत ने एक तिहाई नये मलेरिया के मामले कम किये हैं और 2020 तक के मलेरिया मृत्यु दर के लक्ष्य को पार कर लिया है। यह बात केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने  दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में मलेरिया उन्मूलन के प्रयास बढ़ाने विषय पर उच्च स्तरीय बैठक में कही। श्री नड्डा ने कहा कि अपने क्षेत्रीय बोझ के लगभग तीन चौथाई हिस्से के साथ भारत ने सफलतापूर्वक पूरे दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के मलेरिया के बोझ को कम करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस अवसर पर दक्षिण-एशिया क्षेत्र के देशों के स्वास्थ्य मंत्री, प्रतिनिधि देशों के प्रमुख, विश्व स्वास्थ्य संगठन, दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पूनम क्षेत्रपाल सिंह और डब्ल्यूएचओ की उप-महानिदेशक डॉ. सौम्य स्वामीनाथन भी उपस्थित थे। श्री नड्डा ने कहा कि देश में अधिकतर मलेरिया के मामले सीमावर्ती जिलों, जंगल और जनजातिय क्षेत्रों में होते हैं, जबकि देश के शेष इलाकों में से अधिकतर मलेरिया मुक्त हैं। इसलिए भारत की व्यापक स्वास्थ्य कवरेज हासिल करने के लिए मलेरिया न केवल एक समस्या है, बल्कि इसे एक समान रूप से दूर करना होगा।

No comments:

Post a Comment