Saturday 26 March 2016

शहीद दिवस पर जनता को सावधान रहने की सलाह

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में शहीद दिवस 23 मार्च को भारत स्वाभिमान पतंजलि के पांचों संगठन के द्वारा अमर शहीद भगत सिंग, राजगुरू, सुखदेव की शहादत को नमन करते हुए शहीदों के सम्मान में एक श्रद्धांजलि रैली का आयोजन जयस्तम्भ चौक से मानव मंदिर चौक, सिनेमा लाईन, भारत माता चौक से होते हुए पुन: जयस्तम्भ चौक तक किया। जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं आम लोगों की उपस्थिति रही एवं विशेष कर अशोक चौधरी, डी.एन. साहू, हरीश गांधी, मनोज लड्डा, निर्भय लिल्हारे, पंकज पढारिया, जवाहर सिन्हा, भुवन कौशल, धीरज द्विवेदी, हेमराज वर्मा एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे जिन्होंने देश में आज चल रहे कुचक्र के बारे में कहा एवं जनता को सावधान रहने की सलाह दी।

वीवो आईपीएल ट्रॉफी ने रायपुर प्रशंसकों में बढ़ाया उत्साह

रायपुर। शनिवार को रोमांच से भरी वीवो आईपीएल ट्रॉफी की यात्रा अपने तीसरे पड़ाव रायपुर पहुंची, जहां 26 मार्च को शहर के सिटी सेंटर मॉल में दर्शकों को उससे रूबरू कराया गया। शहर में आईपीएल के प्रशंसकों को रोमांच और जोश से भरपूर माहौल का अनुभव मिलने के साथ ही वीवो आईपीएल ट्रॉफी के लिए उत्साह बढ़ाने में भी मदद मिली। करीब 500क्रिकेट प्रशंसकों ने वीवो आईपीएल फैनपार्क में आयोजित खेल गतिविधियों, कॉन्टेस्टों में प्रतिभागिता की और ट्रॉफी के साथ सेल्फी भी लीं। इन गतिविधियों और कॉन्टेस्टों के विजेताओं को ढेरसारे इनाम प्रदान किए गए, जिनमें वीवो आईपीएल टिकट से लेकर वीवो ब्रांड के आयोजनों के निमंत्रण शामिल थे। प्रशंसकों को वीवो आईपीएल फैनपार्क में वीवो ब्रांड के उत्पादों की पूरीरेंज देखने का भी मौका मिला। अब ट्रॉफी अपने अगले पड़ाव देश की राजधानी नई दिल्ली जाने के लिए बिल्कुल तैयार है।

Tuesday 22 March 2016

गुजराती लुहार समाज ने मनाया होली मिलन समारोह


रायपुर/ सर्व गुजराती लुहार समाज ने जे.एन.पांडे स्कुल के सभागार में होली मिलन समारोह का आयोजन किया।इस अवसर पर समाज के मेधावी विद्यार्थियों को विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल द्वारा स्वीकृत शिक्षा अनुदान राशि का चेक प्रदान किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आरडीए अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव एवं छगन मुंदड़ा विशेष रूप से उपस्थित थे।उपस्थित जनों ने तिलक लगाकर एक दूसरे को होली पर्व की बधाई दी। संजय श्रीवास्तव ने होली की शुभकामनायें देते हुए कहा कि समाज में संगठित रहना जरुरी है।इसे हमारी परंपराएं जीवित रहती है।व्यक्ति अकेले सब कुछ कर सकने में सक्षम नही होता।कही न कही परिवार और समाज की शक्ति साथ होती है तो आत्मविश्वास भी बना रहता है।समाज भी एक तरह से परीवार का बड़ा रूप है। इस अवसर पर छगन मुंदड़ा ने भी समाज के प्रयासों को सराहा।उन्होंने कहा कि तीज-त्योहारों को सामूहिक रूप से मनाया जाना   हमारे समाज की अच्छी परंपरा है।इससे सभी लोगों के सम्बन्ध और मजबूत होते है।यही एकजुटता ही स्वस्थ और समृद्ध भारत के लिये जरुरी है। इस दौरान मेधावी छात्र अर्जुन पित्रोदा और छात्रा तेजश्वनी राठौर,शुभम पित्रोदा को 5-5 हज़ार की शिक्षा अनुदान राशि प्रदान की गई।साथ ही स्वास्थ लाभ हेतु समाज के किशोर भाई हंसोरा को 5 हज़ार की सहयोग राशि भी प्रदान की गई।
गुजराती लुहार समाज भवन के लिए जमीन दान करने की घोषणा करने वाली पारुल पढारिया ने 24 सौ वर्गफुट जमीन समाज के नाम रजिस्ट्री कर पदाधिकारियों को सम्पूर्ण दस्तावेज सौप दिए।इस अवसर पर अतिथियों ने उनका भी  सम्मान किया।
इस दौरान समस्त गुजराती लोहार समाज रायपुर का अध्यक्ष आर.के पढारिया, उपाध्यक्ष गिरधर हंसोड़, कोषाध्यक्ष प्रकाश पांचाल, महिला मंडल अध्यक्ष मीनाबेन पितरोड़ा, मधुबेन पांचाल, राजेश राठौर,हरीश परमार, नरेश पितरोड़ा,धीरेन्द्र पांचाल,चंद्रेश सोलंकी, अशोक दावड़ा, शैलेश परमार सहित समाज के सैकडों जन  उपस्थित थे।

Saturday 19 March 2016

किसानों के त्याग और कठिन परिश्रम का परिणाम है कृषक कर्मण पुरस्कार

दलहन उत्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ को  2014-15 का राष्ट्रीय कृषि कर्मण अवार्ड प्राप्त हुआ है । नई दिल्ली के इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टिट्यूट में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मुख्यमंत्री डॉ रमण सिंह और कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को यह सम्मान प्रदान किया है। छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के अन्नदाता मेहनतकश किसानों को  बधाई व शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा कि यह हमारे लिए हर्ष और गौरव का दिन है। चौथी बार यह सम्मान मिलना राज्य के किसान साथियों की बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की हमेशा कोशिश रही है कि अन्नदाता किसान धान के अलावा दलहन-तिलहन और उद्यानिकी फसलों की पैदावार बढ़ाये और लाभ अर्जित करें। किसानों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने हम तत्पर है। उन्हें तकनीकी तौर पर सक्षम बनाने, उनके खेत में  पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने की हरसंभव हमारी कोशिश है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने बजट में किसानों के हित को सबसे ऊपर रखा है। प्रधानमंत्री सूक्ष्म सिंचाई योजना से आने वाले समय में खेती किसानी के दिन निश्चित ही  बेहतर होंगे। विपरीत परिस्थितियों में भी प्रधानमंत्री फसल सुरक्षा बीमा किसानों को राहत प्रदान करेगा। हमारा मानना है कि सुखी और समृद्ध भारत का निर्माण तभी होगा जब कृषि पर आश्रित देश की 70 फीसदी आबादी का जीवन खुशहाल होगा। अपनी इसी मान्यता के साथ  केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पूरे तन-मन और धन से अन्नदाताओं की सेवा में तत्पर है। हमारे इन्ही प्रयासों को किसानों ने सराहा है। आज वे प्रगति की राह पर है। यह कृषक कर्मण पुरस्कार उन किसान भाईयों की त्याग और कठिन परिश्रम का ही परिणाम है। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि छत्तीसगढ़ के किसान निरंतर ऐसी उपलब्धियां हासिल कर छत्तीसगढ़ का मान बढाते रहेंगे।

Friday 18 March 2016

नंदनवन में 26 साल के शेर ‘राजा’ की मौत

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नंदनवन चिड़ियाघर में बीती रात राजा नामक एक नर सिंह की 26 वर्ष की आयु में मृत्यु हो गई। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह मध्य भारत का सबसे उम्रदराज सिंह था। उसे वर्ष 1996 में छत्तीसगढ़ के ही राजिम में एक सर्कस कम्पनी से जप्त कर नंदनवन लाया गया था। उस समय उसकी उम्र 6 वर्ष की थी। मृत सिंह राजा का पोस्टमार्टम शुक्रवार को सवेरे 11 बजे नंदनवन में पदस्थ पशु चिकित्सक डॉं. जयकिशोर जड़िया द्वारा किया गया। पोस्टमार्टम के बाद पंचनामा कर सिंह का दाह संस्कार किया गया। खाल, मूंछ, नाखून, दांत, बाल आदि उसके सभी अंगों को जला दिया गया। मृत नर सिंह राजा का पोस्टमार्टम एवं दाह संस्कार के समय के. सी. बेबर्ता, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) छत्तीसगढ़, के. मुरूगन, मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) रायपुर, श्रीमती एम. मर्सीबेला, संचालक सह वनमण्डलाधिकारी नंदनवन रायपुर, यू. डी. भार्गव अधीक्षक नंदनवन, वन परिक्षेत्र अधिकारी नंदनवन तथा नंदनवन के कर्मचारी उपस्थित थे।

Thursday 17 March 2016

मोना सेन को ‘नारी शक्ति’ से सम्मानित किया

छत्तीसगढ़ की प्रख्यात लोक कलाकार मोना सेन को एक कार्यक्रम में अभिनेत्री शर्मिला टैगोर द्वारा ‘नारी सम्मान’ से सम्मानित किया गया।

Thursday 10 March 2016

बच्चों को स्वार्थ नहीं, परमार्थ के लायक बनायें

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चैक कैम्पस एवं राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन आज सम्पन्न हुआ। जहाँ एक ओर सी.एम.एस. चैक कैम्पस द्वारा विद्यालय के विशाल प्रांगण में आयोजित ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ में विद्यालय के छात्रों ने ईश्वर भक्ति से परिपूर्ण अपने गीत-संगीत से सभी दर्शकों एवं अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया तो वहीं दूसरी ओर सी.एम.एस. राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) द्वारा सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में आयोजित ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ में छात्रों ने सार्वभौमिक जीवन मूल्यों, विश्वव्यापी चिंतन, विश्व की सेवा के लिए तथा सभी चीजों में उत्कृष्टता विषय पर अपने सारगर्भित विचार प्रकट किये। इन दोनों समारोहों में विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वोच्चता अर्जित करने वाले व वार्षिक परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया।सी.एम.एस. चैक कैम्पस द्वारा आयोजित ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ में अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए सी.एम.एस. के संस्थापक-प्रबन्धक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि बच्चे का जन्म स्वार्थ सिद्धि के लिए नहीं, अपितु परमार्थ के लिए हुआ है। बच्चे तो परमात्मा के आज्ञाकारी पुत्र अर्थात युवराज बनकर इस संसार की सेवा करने के लिए पैदा हुए है, अतः परमात्मा के दिव्य गुणों जैसे सदाचार, ईमानदारी, अहिंसा, न्याय, सहयोग आदि जीवन मूल्यों को बच्चों में प्रारम्भ से ही रोपित करें। आगे बोलते हुए डा. गाँधी ने कहा कि यदि बालक में निर्धारित लक्ष्य को तनावरहित होकर धैर्यपूर्वक एवं कठोर परिश्रम के द्वारा अर्जित करने की क्षमता विकसित नहीं होगी तो वह जीवन में कभी भी पूर्णतया सफल व्यक्ति नहीं बन सकता है। जीवन की पाठशाला में अनेक फैसले  स्वयं करने पड़ते हैं, अतः किसी कार्य को करने के पूर्व उसके अन्तिम परिणाम पर विचार कर लेना चाहिए। इस अवसर पर सी.एम.एस. चैक कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती साधना बेदी ने कहा कि सी.एम.एस. अपने छात्रों का सर्वांगीण विकास कर ‘टोटल क्वालिटी पर्सन’ बनाने को दृढ़-संकल्पित है, परन्तु यह कार्य अभिभावकों के सहयोग के बगैर संभव नहीं हैं। उन्होंने समारोह में पधारकर बच्चों की हौसलाअफजाई करने के लिए अभिभावकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Monday 7 March 2016

क्विज प्रतियोगिता में सीएमएस छात्र को ढाई लाख रूपये का नगद पुरस्कार


लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के कक्षा-10 के मेधावी छात्र विश्रुत त्रिवेेदी को  भारतीय आध्यात्मिक क्विज प्रतियोगिता में ढाई लाख रूपये का नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया है।  विश्रुत ने ओजस्विता आनन्दम टी.वी. चैनल के तत्वावधान में मुंबई में आयोजित इण्डियन स्पिरिचुअल आईकाॅन क्विज प्रतियोगिता के ग्रैण्ड फिनाले में द्वितीय पुरस्कार स्वरूप यह नगद पुरस्कार जीता है। प्रतियोगिता का आयोजन किशोर व युवा पीढ़ी में भारत की सांस्कृतिक विरासत को जानने, समझने एवं बौद्धिक, नैतिक एवं आध्यात्मिक विकास की ओर प्रेरित करना था। इस प्रतियोगिता में विश्रुत ने भारत की साँस्कृतिक विविधता, कलात्मक उत्कृष्टता, भारतीय दर्शन, भारतीय धार्मिक मान्यताओं एवं परम्पराओं आदि पर अपने ज्ञान का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. पिछले 56 वर्षों से ईश्वरीय प्रेम से ओतप्रोत भारतीय संस्कृति के महान आदर्श ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ अर्थात ‘सारा विश्व एक परिवार है’ पर आधारित शिक्षा छात्रों को दे रहा हैं एवं भौतिक, सामाजिक एवं नैतिक शिक्षा प्रदान कर छात्रों का सर्वांगीण विकास कर रहा है। यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्र विश्व की तमाम प्रतिष्ठित संस्थाओं में उच्च पदों पर आसीन होकर विश्व के कोने-कोने में अपने बौद्धिक ज्ञान के साथ-साथ जय जगत एवं वसुधैव कुटुम्बकम की भावना का अलख जगा रहे हैं।