Tuesday 22 March 2016

गुजराती लुहार समाज ने मनाया होली मिलन समारोह


रायपुर/ सर्व गुजराती लुहार समाज ने जे.एन.पांडे स्कुल के सभागार में होली मिलन समारोह का आयोजन किया।इस अवसर पर समाज के मेधावी विद्यार्थियों को विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल द्वारा स्वीकृत शिक्षा अनुदान राशि का चेक प्रदान किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आरडीए अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव एवं छगन मुंदड़ा विशेष रूप से उपस्थित थे।उपस्थित जनों ने तिलक लगाकर एक दूसरे को होली पर्व की बधाई दी। संजय श्रीवास्तव ने होली की शुभकामनायें देते हुए कहा कि समाज में संगठित रहना जरुरी है।इसे हमारी परंपराएं जीवित रहती है।व्यक्ति अकेले सब कुछ कर सकने में सक्षम नही होता।कही न कही परिवार और समाज की शक्ति साथ होती है तो आत्मविश्वास भी बना रहता है।समाज भी एक तरह से परीवार का बड़ा रूप है। इस अवसर पर छगन मुंदड़ा ने भी समाज के प्रयासों को सराहा।उन्होंने कहा कि तीज-त्योहारों को सामूहिक रूप से मनाया जाना   हमारे समाज की अच्छी परंपरा है।इससे सभी लोगों के सम्बन्ध और मजबूत होते है।यही एकजुटता ही स्वस्थ और समृद्ध भारत के लिये जरुरी है। इस दौरान मेधावी छात्र अर्जुन पित्रोदा और छात्रा तेजश्वनी राठौर,शुभम पित्रोदा को 5-5 हज़ार की शिक्षा अनुदान राशि प्रदान की गई।साथ ही स्वास्थ लाभ हेतु समाज के किशोर भाई हंसोरा को 5 हज़ार की सहयोग राशि भी प्रदान की गई।
गुजराती लुहार समाज भवन के लिए जमीन दान करने की घोषणा करने वाली पारुल पढारिया ने 24 सौ वर्गफुट जमीन समाज के नाम रजिस्ट्री कर पदाधिकारियों को सम्पूर्ण दस्तावेज सौप दिए।इस अवसर पर अतिथियों ने उनका भी  सम्मान किया।
इस दौरान समस्त गुजराती लोहार समाज रायपुर का अध्यक्ष आर.के पढारिया, उपाध्यक्ष गिरधर हंसोड़, कोषाध्यक्ष प्रकाश पांचाल, महिला मंडल अध्यक्ष मीनाबेन पितरोड़ा, मधुबेन पांचाल, राजेश राठौर,हरीश परमार, नरेश पितरोड़ा,धीरेन्द्र पांचाल,चंद्रेश सोलंकी, अशोक दावड़ा, शैलेश परमार सहित समाज के सैकडों जन  उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment